दुर्ग भिलाई– छ.ग. महार/महरा समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को देव स्थल कौही रानीतराई पाटन दुर्ग में आयोजित किया गया श्री देवजी युवा मंच के संरक्षक हरिकिशन पावरिया ने बताया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन कौही में रखा है कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन , वैवाहिक पत्रिका स्नेह संबध (अंक षष्टम) , प्रथम सामाजिक कैलेंडर का विमोचन समाज जनों के द्वारा किया जाना है कार्यक्रम को सफल बनाने श्रवण मेश्राम,सोमेश मेश्राम, हितेश गंगवीर, प्रकाश नाग, डिकेंद्र आलोक मेश्राम, हेमंत गजभीम ने समाज जनों से अपील की है ।
Related Posts

युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में ललित चंद्राकर को दिए बधाइयां
- aapkiawajadmin
- September 25, 2024
- 0