जंजगिरी में नवरात्रि की धूम, 10 दिनों का होगा उत्सव, ग्रामीणों में उत्साह ।

कुम्हारी। गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है। देशभर में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना कर इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के भक्त उपवास रखते हैं, जागरण करते हैं और मंदिरों में जाकर मां के दर्शन करते हैं। इस पावन पर्व में मां शीतला मंदिर ग्राम जंजगिरी में ज्योति कलश स्थापना
की गई है।
मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवोदय दुर्गोत्सव समिति एवं आजाद दुर्गोत्सव समिति द्वारा माता की मूर्ति विराजमान किया गया है। नवोदय दुर्गोत्सव समिति में त्रावेन्द्र साहू द्वारा माता की प्रतिमा प्रदान किया गया है वही आजाद दुर्गोत्सव समिति में छन्नू साहू पत्नी कली साहू द्वारा प्रतिमा भेट की गई है। दोनों मनमोहक मूर्तियां ग्राम औंधी के चक्रधारी परिवार द्वारा निर्मित किया गया है। शीतला सेवा समिति के अध्यक्ष भानु साहू एवं संरक्षक चैन सिंह साहू ने बताया कि शीतला मंदिर प्रांगण में 82 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है।
ग्राम विकास समिति अध्यक्ष तामेश्वर साहू मे बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस में भूमिजा मानस मंडली गुढ़ियारी रायपुर द्वारा मनमोहक प्रस्तुती की गई। तृतीय दिवस पर मोर मयारू मानस परिवार, गुदगुदा (धमतरी), पंचम दिवस में बाल कृष्ण राम धुनी मंडली,बोरईडीह (राजनांदगांव), सप्तमी के दिन नव जागृति मानस परिवार, राजनांदगांव तथा नवमी में जय शिव शक्ति बाल जस मंडली, अंजोरा (दाबा) के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
दसमी के दिन ग्राम के राममानस मंडली के द्वारा रावण दहन एवं रामलीला का मंचन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsapp Now