अमलेश्वर नगर पालिका में डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन, कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल हुए शामिल ।

अमलेश्वर

अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को नगर में होने वाले डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा की चूंकि अमलेश्वर नगर पालिका का नया गठन हुआ है। इसलिए शुरुआत में थोड़ी चुनौतियां तो रहेगी ही फिर भी पालिका के विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आएगी विकास की गति बनी रहेगी। कर्मचारी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नगर को सजाने संवारने के लिए प्रेरित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान नगर पालिका अमलेश्वर प्रशासक एवं एसडीएम लवकेश ध्रुव ने कहा कि यह विकास कार्य नगर के जनता को समर्पित है। नगर में विकास कार्यों से जनता को बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में यह प्रयास है। कार्यक्रम में नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए वहीं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता कार्य में शामिल सफाई कामगारों का सम्मान किया गया इनके अतिरिक्त आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र भी बांटे गए। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिससें अथिति मंत्रमुग्ध हो गए। आभार व्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता ने किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन लोकमणी चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर, जनपत सदस्य श्रीमती रेवती देवानंद सोनकर, महामंत्री कैलाश यादव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, नगर भाजपा अध्यक्ष आलोक पाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नगरवासी एवं पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsapp Now