भिलाई तीन में नगर पालिका निगम के द्वारा शांति नगर भिलाई 3 स्थित बँधवा तालाब के सौंदर्यकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। तालाब का कार्य लंबे समय से चल रहा है और आज तालाब पार की दीवार गिर गई ! जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बारिश शुरू होते ही इस भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। इस घटना से पूरे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर और इंजीनियर की मॉनिटरिंग पर सवाल उटने लगे हैं। दीवार रात में गिरी दिन में अगर यह होता तो बड़ा हादसा हो सकता था । अभी कुछ दिन पहले ही बमहिनीन तालाब की दीवार गिरी थी आज फिर से बमहिनीन तालाब की दीवार गिरी है |
